जनवरी में मिला 119847 करोड़
एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 119847 करोड़ है, जिसमें से CGST 21923 करोड़, SGST 29014 करोड़, IGST 60288 करोड़ और उपकर यानी कि Cess 8622 करोड़ रुपये शामिल है। वहीं, दिसंबर से 31 जनवरी 221 तक दायर GSTR-3B रिटर्न की कुल संख्या 90 लाख है। जनवरी 2021 के महीने में केंद्र और राज्य सरकारों को रेगुलर सेटलमेंट के बाद कुल राजस्व CGST के लिए 46,454 करोड़ और SGST के लिए 48,385 करोड़ मिला है।
लगातार तेज रिकवरी
आपको बता दे कि पिछले कुछ महीनों से जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में लगातार तेज रिकवरी देखने को मिल रही है। दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,15,174 करोड़ रुपये था। साल 2019 के दिसंबर महीने की तुलना में यह करीब 12 फीसदी ज्यादा था। नवंबर 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,04,963 करोड़ रुपये रहा था।