केंद्र सरकार ने हरसंभव की मदद
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कोरोना के संकट के दौरान केंद्र सरकार ने गरीबों की हरसंभव मदद की। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान छोटे-मझोले उद्योगों की सरकार ने मदद की और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये का पैकेज जारी किया। सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में अभूतपूर्व मंदी आई, बावजूद इसके भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े :— मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, जनवरी में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा GST कलेक्शन
लॉकडाउन में उठाए कदम गिनाए
वित्त मंत्री ने भाषण की शुरुआत में कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2.76 लाख करोड़ रूपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया। पीएम ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई।