बंगाल को खास सौगात
सरकार ने बंगाल में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से हाईवे बनाने का ऐलान किया है। इन नेशनल हाईवे की लंबाई 675 किलोमीटर होगी। इसके अलावा बजट में वित्त मंत्री ने कोलकाता-सिलीगुड़ी रोड का अपग्रेडेशन करने का भी ऐलान किया हैै टेक्सटाइल पार्क से लेकर हाईवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर के ऐलान को तमिलानाडु के राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है और पश्चिम बंगाल के हाइवे का कायाकल्प करने का ऐलान भी किया गया हैै।
तमिलनाडु को टेक्सटाइल पार्क का भी फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में बताया गया कि देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे, ताकि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने। टेक्सटाइल की सौगात का गुजरात और महाराष्ट्र के बाद सबसे बड़ा फायदा तमिलनाडु जैसे राज्य में होगा, तेजी से इस क्षेत्र में उभरा है और गारमेंट्स उद्योग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु में हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की रकम का ऐलान वित्त मंत्री द्वारा बजट में किया गया है। वहीं असम में हाईवे निर्माण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये जारी होंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।