ये भी पढ़ें फिल्म आर्टिकल-15 से ताजा होंगी बदायूं काण्ड की यादें, विरोध भी हुआ शुरू फैजगंज बेहटा के जंगल में ग्रामीण लकड़ियां बीनने गए हुए थे। लकड़ियां बीनते समय ग्रामीणों को एक शव जमीन में आधा धसा हुआ दिखाई पड़ा। शव बहुत बुरी हालत में था और उसका सिर कुचला हुआ था साथ ही शरीर पर भी गहरे घाव के निशान थे। सिर कुचला होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई। शव दिखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गाँव में दी तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव की हालत देख कर लग रहा था कि किसी जानवर ने शव को नोच कर खाया है। ग्रामीणों के बीच इस बात की भी चर्चा रही कि किसी महिला की हत्या कर उसके शव को चुपचाप जंगल में दफनाया गया है।
ये भी पढ़ें Breaking: यूपी के इस शहर में देवस्थल निर्माण को लेकर दो समुदाय में पथराव, पुलिस मौके पर शव बरामद होने की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब शव की जांच की तो शव पुरुष का निकला। पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।