बताया गया है कि नत्थूलाल का ट्रैक्टर बुधवार रात घर के बाहर खड़ा था। रात में किसी समय चोर उनके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करके ले गए। गुरुवार सुबह नत्थूलाल सोकर उठे तो उन्हें बैटरी चोरी का पता चला। उसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार शाम करीब चार बजे गांव के ही दो युवक अर्जुन और फैजान वही बैटरी लेकर एक मोबाइल की दुकान पर बेचने के लिए पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से बैटरी बेचने का जिक्र किया। इस पर दुकानदार को मामला संदिग्ध लगा। उसने चुपके से गंज गांव के लोगों को बैटरी आने के बारे में बता दिया। उसके बाद गंज गांव के दर्जनों लोग उस दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों युवकों को दुकान के बाहर ही दबोच लिया और उनकी पिटाई लगा दी। बाद में ग्रामीणों ने दोनों के आधा सिर मुंडवा दिए। फिर दोनों को गांव ले गए। गांव वाले दोनों आरोपियों को गांव में घुमा रहे थे कि तब तक दो सिपाही गांव पहुंच गए। उन्होंने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने नत्थू की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बाकी बैटरी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है