सीएम योगी ने दी 50 लाख की आर्थिक सहायता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद बदायूं निवासी सेना के जवान मोहित राठौर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद मोहित राठौर के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। दरअसल, बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव सभा नगर निवासी मोहित सिंह राठौर जम्मू में एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। रविवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर की यात्रा में बाइक सवार युवाओं ने राष्ट्र भक्ति के लिए रैली निकाली। पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो पिता नत्थू लाल और शहीद मोहित सिंह राठौर की पत्नी रुचि रोते-रोते बेसुध हो गए।
यह भी पढ़ें