बदायूं

पुलिस ने काटा हैलमेट का चालान तो लाइनमैन ने ओवरलोड पर काट दी थाने की बिजली

दरोगा जी के चालान काटने का बदला लेने के लिए लाइनमैन ने उठाया कदम दिखाई अपनी ताकत और बिजली कर्मचारियों को साथ लेकर पहुंच गया थाने। ओवरलोड बताकर काट दिया थाने का बिजली कनेक्शन कर दी बत्ती गुल

बदायूंMar 30, 2022 / 09:05 pm

Shivmani Tyagi

UP Police

बदायूं। दो विभागों के बीच विवाद के आपने बहुत से मामले सुने होंगे लेकिन यह मामला बिल्कुल अलग है। दरोगा जी ने एक लाइनमैन का चालान काटा तो गुस्साए लाइन मैंने ने पूरे थाने की बिजली काट दी। तर्क दिया कि बिजली मीटर में डिमांड आ रही है। इस तरह पॉवर कॉरपोरेशन के लाइनमैन ने थाने की बिजली काट कर अपने चालान का बदला ले लिया। लाइनमैन ने थाने के साथ-साथ 12 सरकारी आवासों के कनेक्शन भी काट दिए। यह अलग बात है कि बाद में मामला निपट गया और थाने का कनेक्शन जोड़ दिया गया।

जानिए पूरा मामला
दरअसल बदायूं जिले के कुंवर गांव बिजली घर पर तैनात लाइनमैन अजय के मुताबिक वह सरकारी कार्यों से निकले थे। बिजली घर में एक उपभोक्ता की शिकायत आई थी कि उनकी बिजली खराब हो गई है और उसी को ठीक करने के लिए वह जा रहे थे। रास्ते में शहर के एक चौराहे पर तैनात दरोगा ने उन्हें रोक लिया। बाइक के कागज दिखाने को कहा। अजय के मुताबिक जब उन्होंने बाइक के पूरे कागज दिखा दिए तो इसके बाद दरोगा ने हेलमेट पर चालान काट दिया। लाइनमैन का कहना है कि वह सिटी में थे और उन्हें ज्यादा दूर नहीं जाना था ऐसे में उन्होंने दरोगा जी से कहा कि वह बिजली कनेक्शन ठीक करने के लिए जा रहे हैं। उनका चालान ना काटा जाए लेकिन दरोगा नहीं माने। इससे गुस्साए लाइनमैन अपने साथियों को साथ लेकर थाने पहुंच गए और ओवरलोड बताकर थाने की बिजली काट दी। जब कई घंटे तक थाने की बत्ती गुल रही तो इस बात का पता थानाध्यक्ष को चला। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने बिजली घर के एसडीओ विपिन मोर्या से बात की और उन्हें पूरा प्रकरण बताया इस पर पावर कॉरपोरेशन के एसडीओ ने थाना अध्यक्ष को हिदायत दी कि अगर लोड़ अधिक है तो वह अपना लोड बढ़वा लें फिलहाल उनके कनेक्शन को चालू करवा दिया जा रहा है लेकिन अगर भविष्य में अगर लोड़ नहीं बढ़वाएंगे तो उनका कनेक्शन फिर से काट दिया जाएगा। यह घटना क्षेत्र में नहीं पूरे जिलों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

कर्नाटक हलाल मामले ने पकड़ा राजनीतिक तूल सपा सांसद ने बीजेपी को घेरा

Hindi News / Budaun / पुलिस ने काटा हैलमेट का चालान तो लाइनमैन ने ओवरलोड पर काट दी थाने की बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.