यह भी पढ़ें
आठ दिन से वन विभाग की टीम को छका रहा तेंदुए का परिवार, देखें वीडियो
यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की सहसवान तहसील की है। इसी तहसील क्षेत्र के रहने वाले बसपा नेता हरवीर सिंह ने तहसील के अंदर ही सल्फास की गोलियां खा ली। बाद में अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई। आत्महत्या करने से पहले बसपा नेता ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए एसडीएम रजिस्ट्रार और कानूनगो को जिम्मेदार बताया है। आत्महत्या करने से पहले बसपा नेता ने अपने एक करीबी को फोन करके बताया था कि वह सल्फास खा लेगा। अब बसपा नेता की मौत के बाद वह ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बसपा नेता ने आत्महत्या करने की बात कही थी। जानिए क्या है पूरा मामला
बसपा नेता की मौत के बाद उनके भाई जय वीर सिंह ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है और इस तहरीर में उन्होंने बताया है कि गांव रसूलपुर डांस का रहने वाला उसका भाई हरवीर सिंह तहसील अध्यक्ष था। वर्ष 2006 में हरवीर को एक जमीन का पट्टा भी आवंटित किया गया था जिसको बाद में संक्रमणीय भूमिधर में दर्ज कराने के लिए वह तहसील के चक्कर लगाता रहा। दी गई तहरीर में आरोप लगाए गए कि रजिस्ट्रार कानूनगो और एसडीएम उस जमीन को संक्रमणीय भूमिधर में दर्ज नहीं कर रहे थे और 50 हजार मांग रहे थे।
बसपा नेता की मौत के बाद उनके भाई जय वीर सिंह ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है और इस तहरीर में उन्होंने बताया है कि गांव रसूलपुर डांस का रहने वाला उसका भाई हरवीर सिंह तहसील अध्यक्ष था। वर्ष 2006 में हरवीर को एक जमीन का पट्टा भी आवंटित किया गया था जिसको बाद में संक्रमणीय भूमिधर में दर्ज कराने के लिए वह तहसील के चक्कर लगाता रहा। दी गई तहरीर में आरोप लगाए गए कि रजिस्ट्रार कानूनगो और एसडीएम उस जमीन को संक्रमणीय भूमिधर में दर्ज नहीं कर रहे थे और 50 हजार मांग रहे थे।
यह भी पढ़ें