बदायूं

स्कूल में पढ़ा रही टीचर की आंख से आने लगा खून, सहायकों के पूछने पर मोबाइल को बताया कारण, जानें पूरा मामला

Budaun जिले में एक अजीबों-गरीब घटना सामने आयी है। स्कूल की एक टीचर के आंखों से अचानक खून आने लगा। वो भागती हुई बहार आती है।उन्हें देखकर सभी घबरा जाते हैं।

बदायूंOct 29, 2024 / 03:35 pm

Nishant Kumar

Budaun जिले में एक अजीबों-गरीब घटना सामने आयी है। स्कूल की एक टीचर के आंखों से अचानक खून आने लगा। वो भागती हुई बहार आती है।उन्हें देखकर सभी घबरा जाते हैं।  बहार आने पर जब अन्य सहायक उनसे पूछते हैं कि आखिर ये आपको क्या हुआ है ? इस पर उसका जवाब सभी को हैरानी में डाल में देता है।

आखिर आंखो से खून कैसे आया?

टीचर की आंखों से खून आने के पीछे का राज़ क्या है वो खुद बताती हैं। उन्होंने कहा कि वो स्मार्टफोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती थी। इसी वजह से उनकी आंखों से खून आ रहा है।  

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बदायू ने एक निजी स्कूल के टीचर्स ने बच्चों के मोबाइल की लत को छुड़वाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में टीचर्स ने मॉर्निंग असेंबली में बच्चों के सामने एक ऐसे नाटक का मंचन किया जिससे बच्चो को मोबाइल का लत छुड़ाया जा सके। 
यह भी पढ़ें

नए रूट चार्ट के विरोध में वाराणसी में ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय का घेराव

वायरल वीडियो की हो रही सराहना 

सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। अपने टीचर को देखकर बच्चे डर गए हैं और मोबाइल देने के बाद भी वो उसे हाथ तक नहीं लगा रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Budaun / स्कूल में पढ़ा रही टीचर की आंख से आने लगा खून, सहायकों के पूछने पर मोबाइल को बताया कारण, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.