क्या था मामला उसहैत थाना क्षेत्र के कटरा सहादतगंज गाँव की रहने वाली दो चचेरी बहने शौच के लिए रात्रि में घर बाहर गई थी। जब लड़कियां काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने लड़कियों को खोजना शुरू किया। दोनों लड़कियों के शव गाँव के बाहर आम के पेड़ से लटके मिले। दोनों लड़कियों के साथ रेप किया गया था और लड़कियां मुंह न खोले इसके लिए दोनों को मारकर आम के बाग़ में लटका दिया गया। लड़कियों के शव मिलने के बाद हंगामा हो गया जिसके बाद पुलिस ने गाँव के पप्पू यादव, अवधेश यादव, उर्वेश यादव और कटरा चौकी पर तैनात सिपाहियों सत्यपाल और सर्वेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था।
काफी दिनों तक सुर्ख़ियों में रहा मामला ये मामला काफी दिनों तक सुर्ख़ियों में रहा। इस घटना के बाद तत्कालीन अखिलेश सरकार की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया था। घटना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेता गाँव पहुंचे थे। गाँव में काफी दिनों तक देश ही नहीं विदेश के भी मीडियाकर्मियों का जमवाड़ा लगा रहा। इस मामले में जमकर सियासत भी हुई और कई पुलिस अफसरों पर गाज भी गिरी।
आरोपी जमानत पर इस घटना के बाद जब अखिलेश सरकार पर दबाव पड़ा तो मामले की जांच एसआईटी को दी गई। एसआईटी के बाद सीबीआई ने भी जांच की लेकिन वो भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंची और क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई। पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया और ये मामला स्थानीय अदालत के साथ हाईकोर्ट भी पहुंचा। बदायूं की पॉक्सो कोर्ट ने रिपोर्ट खारिज कर दी। आरोपियों के खिलाफ मामला अभी भी विचाराधीन है और आरोपी जमानत पर हैं।