सलमान खान (Salman Khan) के पास न्यू कलेक्शन में शामिल हो चुकी है निसान की एसयूवी। इसके अलावा Toyota landcruiser, Mercedes Benz S-Class, Lexus LX 470, ऑडी A8, Porsche Cayenne, रेंज रोवर, ऑडी RS7, मर्सडीज AMG GLE 63 S और Mercedes Benz GL-Class भी है। इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan Car Collection) के पास कई शानदार बाइक्स भी हैं, जिनमें Limited Edition Suzuki Intruder M1800 RZ, Suzuki GSX-R 1000Z, Suzuki Hayabusa और Yamaha R1 शामिल हैं। वो बाइक्स चलाने के शौकीन हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर ऐसा संभव नहीं है। बावजूद इसके उनके कलेक्शन में बाइक्स शामिल हैं। हाल ही में सलमान खान ने Nissan Patrol SUV गाड़ी को विदेश से इम्पोर्ट किया है। भाईजान की नई सफेद गाड़ी की कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के करीब होगी।
10 साल बाद मां बनीं बालिका वधू फेम नेहा मर्दा ने लाडली बेटी की पहली तस्वीर और नाम किया शेयर
शाहरुख खान की लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन
हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Car Collection) ने बुलेटप्रूफ कस्टमाइज्ड मर्सडीज कार खरीदी है। इसके अलावा उनके पासलग्जरी ब्रान्ड्स की 6 से ज्यादा कारें हैं, जिसमें मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स कार, ऑडी ए-6, बीएमडब्ल्यू 7, 6 सीरीज, लैंड क्रूजर और रॉल्स रॉयस शामिल हैं। इनमें से Mitsubishi Pajero SFX उनकी पसंदीदा कार है। यह ब्लैक कलर की है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी (Gauri Khan) अपनी BMW 6 Series Convertible कार में अक्सर साथ दिखाई देते हैं। फीचर्स के हिसाब से इस कार की कीमत करीब 1.12 से 1.75 करोड़ तक है। हाल ही में शाहरुख ने बुलेटप्रूफ कस्टमाइज्ड मर्सडीज कार खरीदी है। इसके अलावा उनके पासलग्जरी ब्रान्ड्स की 6 से ज्यादा कारें हैं, जिसमें मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स कार, ऑडी ए-6, बीएमडब्ल्यू 7, 6 सीरीज, लैंड क्रूजर और रॉल्स रॉयस शामिल हैं। इनमें से Mitsubishi Pajero SFX उनकी पसंदीदा कार है। यह ब्लैक कलर की है। किंग खान के लिए उनकी हर कार बेहद खास होती है। न्यूमरोलॉजी में विश्वास रखने वाले शाहरुख का लकी नंबर 555 है। ये उनकी सभी कारों का नंबर भी है। शाहरुख के पास महंगी गाड़ियों की लिस्ट में एक वैनिटी वैन भी शामिल है, जिसकी लंबाई 14 मीटर है। इस गाड़ी की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। BMW 6 Series Convertible, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट्स, रॉल्स रॉयस फैंटम, ऑडी ए-6, बीएमडब्ल्यू 7, लैंड क्रूजर समेत कई महंगी कारें हैं। इन कारों को उनके अलावा उनकी पत्नी गौरी और बेटे आर्यन को अक्सर इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। शाहरूख अपनी हर गाड़ी को फेवरेट मानते हैं और न्यूमरोलॉजी में विश्वास के कारण उनकी अधिकतर गाड़ियों का नंबर 555 है, क्योंकि वह इसे अपना लकी नंबर 555 मानते हैं।
10वें दिन भोला का जलवा है बरकरार, दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर गुमराह हुई फेल
सैफ अली खान का कार कलेक्शन है नवाबी
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पास बीएमडब्ल्यू 7, मस्टैंग ऑडी, रेंज रोवर सहित कई महंगी कार हैं। 50 लाख से 2 करोड़ तक की कार हैं। कार कलेक्शन में बीएमडब्लू 7 सीरीज (BMW 7 Series), लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर (Range Rover) और लैंड क्रूजर (Land Cruiser) जैसी लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं। (Saif Ali Khan Car Collection) कार कलेक्शन में बीएमडब्लू 7 सीरीज (BMW 7 Series), लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर (Range Rover) और लैंड क्रूजर (Land Cruiser) जैसी लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं। सैफ अली खान की नेट वर्थ करीब 1120 करोड़ रुपये है। अभिनय के साथ- साथ उनकी कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट के जरिए भी होती है। अगर सैफ अली खान के प्रॉपर्टी की बात की जाए तो हरियाणा में स्थित उनका पुश्तैनी पटौदी पैलेस है जिसकी कीमत करीब 800 करोड करोड़ रुपये है। सैफ अली खान के पास बीएमडब्ल्यू 7, मस्टैंग ऑडी, रेंज रोवर सहित कई महंगी कार हैं। 50 लाख से 2 करोड़ तक की कार हैं। सैफ के पास 6 कारें ऐसी हैं जो दुनियाभर में लग्जरी, पॉवर और स्पीड के मामले में जानी जाती हैं। सैफ अली खान की इस नई कार की कीमत भी कम लग्जरी नहीं है। इस मर्सिडीज एस क्लास कार की कीमत 2.15 करोड़ से भी ज्यादा है। इस कार में सबसे नई टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।