अब वो कोरोना को मात देकर अपने घरों में क्वारंटीन हैं। लेकिन अभिनेत्री जोया मोरानी ने दूसरे लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए बड़ा ही सरहानीय काम कर रही है। बुधवार को मुंबई के नायर अस्पताल में कोविड-19 अनुसंधान और उपचार के लिए उन्होंने दूसरी बार अपना प्लाज्मा दान किया है।
इस महीने की शुरुआत में कोरोना का जगं जीत चुकी अभिनेत्री जोया ने उसी अस्पताल में कोविड-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल(Plasma therapy trial) के लिए अपना रक्त दान(Blood donation) किया, जहां पहली बार किया था।
अभिनेत्री ने अस्पताल में रहकर इस मौके की एक तस्वीर ट्वीट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्लाज्मा डोनेशन राउंड-2. पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी। हर डॉक्टर भी यही संदेश दे रहे है कि, ‘उम्मीद है कि सभी स्वस्थ हो चुके कोविड रोगी बाहर आकर अपना रक्त दान करेंगे, आप किसी की मदद करने में सक्षम हो सकते हैं’।”
बता दे कि जोया, उनकी बहन शाजा और उनके पिता करीम मोरानी बॉलीवुड में सबसे पहले कोविड-19 से संक्रमित होने वाले सेलिब्रिटी थे. हालांकि उन्होंने जल्द ही रीकवर कर लिया था और अब सभी स्वस्थ्य हैं।