अनमोल की इस फिल्म को तरणवीर सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग लंदन से शुरू हो चुकी है। खबर है कि जोया इस फिल्म में इंग्लैंड बेस्ड एक एनआरआई के किरदार में नजर आएंगी।
चार किरदारों पर बेस्ड होगी फिल्म
ये फिल्म चार किरदारों पर आधारित है। रीम शेख (तान्या), इब्राहिम चौधरी (शवन), अनमोल ठकेरिया (वरुण) और झटलेका मल्होत्रा (सिया) के किरदार में नजर आएंगी। इस रोमांटिक और एक्शन फिल्म की शूटिंग लंदन के बाद मुंबई में होगी। इस फिल्म में झटलेका अनमोल की हीरोइन होंगी। यह फिल्म संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार निर्मित होगी। खबर यह भी है कि जावेद जाफरी के बेटे मिजान भी ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्ममेकर की फिल्म से डेब्यू करेंगे।