सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में जोया ने लिखा,’ दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट किया। इससे एक मरीज को आईसीयू से बाहर आने में मदद मिली। मेरे डॉक्टर ने कहा कि उम्मीद है जो भी मरीज कोरोना से बाहर आएंगे, वे रक्त दान करेंगे जिससे अन्य लोगों की मदद हो पाएगी।’
इससे पहले जोया ने कोरोना से ठीक होने के बाद बताया था कि कोरोना के संक्रमण के दौरान उनको योग से मदद मिली। वह लंबे समय से योग का अभ्यास कर रहीं थीं और अस्पताल में भी इसे जारी रखा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियों शजा और जोया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद इन तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज चला। परिवार के अन्य सदस्यों को भी घर में ही आइसोलेट किया गया था। करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद जोया मोरानी ने कोरोना से जंग जीत अपना प्लाज्मा डोनेट किया था।
वहीं, फिल्म मेकर करण जौहर के घर के स्टॉफ के कुछ मेंबर्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करण ने इसकी जानकारी देते हुूए बताया कि घर के बाकी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया गया है। पूरी बिल्डिंग को सेनेटाइज किया गया है और सभी लोग 14 दिन के आइसोलेशन की पालना करेंगे।