दरअसल, विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12th फेल की शूटिंग चल रही थी मुखर्जी नगर में। यहां यूपीएसी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की भीड़ थी। इसे मैनेज करना काफी कठिन था। विधु विनोद चोपड़ा की टीम किसी तरह उन्हें काबू कर शूट कर रही थी।
यह भी पढ़ें
बोमन ईरानी की फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ 55वें IFFI में हुई प्रीमियर, जल्द प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
एक दिन शूटिंग के दौरान अचानक फिल्म के सेट पर बदमाश घुस आए। सेट पर नो फोन पॉलिसी थी, इसलिए फोन यूज करने से लोगों को रोका जा रहा था। मगर कुछ असामाजिक तत्व सेट पर गुंडागर्दी दिखाने लगे। वो क्रू से झगड़ने लगे। तब विधु विनोद चोपड़ा ने सिचुएशन को संभाला। वो उस गुंडे के पास गए और उससे भिड़ गए। उन्होंने उसे गाली देते हुए कहा- …..मैं तुझे यहीं गाड़ दूंगा। दिमाग ना खराब करना। इसके बाद क्रू के मेंबर्स ने उन्हें पकड़ा वरना नौबत हाथापाई तक आ जाती।
यह भी पढ़ें
रणबीर कपूर ने सुनाया दादा राज कपूर से जुड़ा किस्सा, टॉफी के लिए करवाते थे ये काम
सेट पर गर्मागर्मी का माहौल था, तो क्रू मेंबर्स ने किसी तरह उन बदमाशों को बाहर किया और शूटिंग शुरू हुई। जब वो चले गए तो विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म के एक्टर अंशुमान पुष्कर को बुलाया और कहा देखा- ऐसे करते हैं गुस्सा, ये होता है गुस्सा, ऐसे करना। यह भी पढ़ें
IFFI 2024 क्रिएटिव माइंड्स के विनर्स हैं ये यंग फिल्ममेकर्स, सिर्फ 48 घंटे में बना डालते हैं पूरी फिल्म
दरअसल यहीं पर एक सीन की शूटिंग हो रही थी, जिसमें अंशुमन पुष्कर को गुस्सा होना था, लेकिन वो बार-बार रिटेक लिए जा रहे थे, विधु को सीन पसंद ही नहीं आ रहा था। इसलिए विधु ने बदमाशों को सेट से दूर करने के बाद एक्टर को बताया कि गुस्सा कैसे किया जाता है। इसके बाद जब अंशुमान पुष्कर ने एक्ट करना शुरू किया तो पहले ही टेक में शॉर्ट पूरा हो गया। यह भी पढ़ें
Amitabh Bachchan ने किया खुलासा इस टेनिस स्टार के हैं जबरा फैन, सुनाया मुलाकात का मजेदार किस्सा
बात करें फिल्म जीरो से रीस्टार्ट में 12th फेल की शुरुआत से लेकर इसके पूरा होने तक की प्रक्रिया को दिखाया जाएगा, जिसमें सेट से पर्दे के पीछे की फुटेज दिखाई जाएगी और रास्ते में आने वाली चुनौतियों का खुलासा किया जाएगा। इसमें विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनंत जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी जैसे स्टार्स के वर्जन भी दिखाए जाएंगे। यह भी पढ़ें