साथ ही उनके और उस वक्त के स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के अफेयर के भी चर्चे थे। इमरान खान की एक्स वाइफ रेहम खान ने अपनी किताब में उनके जीनत अमान संग रिश्तों का जिक्र किया है. हालांकि उन्होंने किताब में सीधे तौर पर जीनत का नाम नही लिया है।
हालांकि न तो कभी जीनत ने और न ही इमरान ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की, लेकिन फिर भी दोनों के रिश्ते की खबरों ने अखबार के पहले पन्ने पर अपनी जगह पक्की कर ली थी। दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत 70 के दशक में हुई, उस दौर में इमरान खान पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी हुआ करते थे और जीनत अमान बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा। दोनों की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। खबरों की मानें तो दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था लेकिन इस रिश्ते का अंत कुछ अच्छा नहीं रहा। इमरान और जीनत के प्यार के बीच दो देशों की सरहद आ गई। वैसे तो माना जाता है कि जब किसी से प्यार हो जाता है तो मजहब और सरहद की दीवारें दो प्यार करने वालों को रोक नहीं पातीं, लेकिन इमरान और जीनत की मोहब्बत सीमाओं में उलझ कर रह गई।
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने अपनी किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेमकहानी के बारे में बताया है। जिसके मुताबिक, मुंबई की पार्टियों में मिलना प्यार में बदल गया। इमरान को जीनत का बोल्ड अंदाज बेहद पसंद था। सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में इस रिलेशनशिप को लेकर चर्चे थे। जीनत और इमरान की कई मुलाकातें लंदन में हुईं। इसी दौर में इमरान ने कई भारतीय ब्रांड्स के साथ विज्ञापन करार किए। ऐसे में वो अक्सर ऐड शूटिंग के लिए भारत भी आते थे।
वहीं, जब भारत में इमरान बॉलिंग या बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते थे, तो उन्हीं की टीम के खिलाड़ी चुटकी लेते थे। कहते थे पिछली शाम जीनत अमान के साथ रहे होंगे इसलिए ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं। कहते हैं कि उस दौरे में पाकिस्तानी टीम जहां खेलने गई, उसमें से ज्यादातर जगहों पर जीनत भी पहुंचीं। उन्हें अक्सर इमरान के साथ देखा जाता था। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को ये जोड़ा काफी अच्छा लगा था। दोनों के बारे में छपी खबरें लोग चाव से पढ़ते थे।
यह भी पढ़ें