‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन’ जैसे यशराज बनाने जा रहे ‘टाइगर वर्सेज पठान’, 30 साल बाद शाहरुख-सलमान शेयर करेंगे स्क्रीन
ऑस्कर विनर डिजाइनर भानु अथैया ने डिजाइन किया था ब्लाउजजीनत की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ 1978 में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए एक पोस्ट जारी किया। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि उस समय उनकी बॉडी को लेकर काफी विवाद हुआ था। तस्वीरों में जीनत अमान को ब्लाउज पहने हुए देखा जा सकता है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है। यह तस्वीर जे पी सिंगल ने लुक टेस्ट के दौरान ली थी। हमने इससे आरके स्टूडियो में शूट किया था। मेरा कॉस्ट्यूम ऑस्कर विनर डिजाइनर भानु अथैया ने डिजाइन किया था।’
पत्नी आलिया को रणबीर ने कहा- ‘बदतमीज’, गुस्से में आ गई थी एक्ट्रेस ! फिर जो हुआ…
रूपा की खूबसूरती प्लॅाट का हिस्सा था
जीनत ने आगे लिखा,’जो कोई भी बॉलीवुड का इतिहास जानता होगा। उसे पता होगा कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के रूपा के किरदार को लेकर बहुत ज्यादा विवाद हुआ था। उस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था लेकिन मुझे मानव शरीर में कुछ भी अश्लील नहीं लगता है। मैं निर्देशक की अभिनेत्री रही हूं और लुक्स मेरे पास था। रूपा की खूबसूरती प्लॉट का हिस्सा था।’