जायरा ने ट्वीट कर कुरान की एक आयत अपने ट्विटर अकाउंट (Zaira shared Quran verse) पर शेयर की। जिसमें लिखा है- तो इसलिए हमने उन पर बाढ़ और टिड्डे भेजे, जूएं, मेंढक और खून भेजा: ये सब चेतावनियां सबकुछ बताती हैं, लेकिन वो लोग घमंड में डूबे रहे, वो लोग जो पापी हैं। जायरा का ये ट्वीट देख लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्हें ट्रोल (Zaira Wasim trolled) किया जाने लगा। एक यूजर ने ये भी लिख दिया कि इस्लाम में तो ट्विटर का इस्तेमाल करना भी गुनाह है तो क्यों कर रही हो। इसके बाद जायरा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम छोड़ दिया।
अब जायरा ने सोशल मीडिया (Zaira on Social Media) को हमेशा के अलविदा कहा है या फिर इस बवाल को देखते हुए ये कह पाना मुश्किल है। बता दें कि बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में कर चुकी जायरा ने इंडस्ट्री छोड़कर सबकों चौंका दिया था। उन्होंने इस्लाम धर्म के लिए अपने करियर को त्याग दिया था जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था। जायरा के फैंस का मानना था कि उन्हें धर्म के नाम पर ऐसा नहीं करना चाहिए था। अब जायरा ने एक बार टिड्डों के हमलों को कुरान से जोड़ दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़कना लाजिमी था। वैसे भी पहले ही लोग कोरोना की मार से परेशान हैं, फिर लाखों टिड्डों का आतंक (Locusts Attack) सभी के लिए बेहद भयावह है।