जायरा वसीम ने लिखा पिता के लिए नोट (Zaira Wasim Father Passed Away)
जायरा वसीम ने जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है उसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं। उसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैंने अपने पापा को खो दिया है। उनका इंतकाल हो गया है। आंखें आंसू बहाती हैं और दिल दुःखी होता है, लेकिन कृपया अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें। अल्लाह से उसकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण और आराम की जगह बनाने और दर्द में उनकी रक्षा करने के लिए कहें। उन्हें आसान हिसाब-किताब के लिए बुलाया जाए और उन्हें जन्नत और मगरिरह मिले। हम अल्लाह के बंदे हैं और अल्लाह के पास ही जाएंगे। जायरा वसीम ने पिता के साथ अपनी बचपन की तस्वीर भी पोस्ट की है। यह भी पढ़ें