शो के दौरान क्रिकेटर युवराज सिंह ने जिंदगी के उस दौर के बारे में बात की जब वह जानलेवा बीमारी कैंसर से लड़ रहे थे। बीमारी उनके कॅरियर और निजी जिंदगी में कैसे तूफान लेकर आई और कैसे उन्होंने इस पर जीत हासिल की, इन सबके बारे में दिल की बात शेयर करते हुए वह बेकाबू हो गए और आंसू रोक न पाए। युवराज ने बताया कि 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान उनका स्वास्थ्य बुरी तरह बिगड़ गया था और उन्होंने हार मानने से मना कर दिया था। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने के बावजूद युवराज ने घुटने टेकने से मना कर दिया और खेलना जारी रखा।
सोमवार और मंगलवार को प्रसारित किए जाने वाले इन एपिसोड्स को ‘अभिनंदन आभार’ नाम दिया गया है। शो पर युवराज के साथ विद्या बालन भी शो में अपनी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को प्रमोट करने पहुंचीं। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी भी शो में पहुंचे। बिग बी युवी और विद्या दोनों के साथ इस गेम शो मको खेलते नजर आएंगे।
युवराज ने सेट पर बताया कि जब उनकी तबीयत बुरी तरह बिगड़ चुकी थी और डॉक्टर ने यह कह दिया था कि अगर अब भी इलाज नहीं कराया तो आपका बचना नामुमकिन है, तब उस वक्त उन्होंने देश के लिए और सचिन तेंदुलकर के लिए गेम खेलने का फैसला किया। क्योंकि वह 2011 का वर्ल्ड कप किसी भी हालत में जीतना चाहते थे। युवराज को कैसे पता चला कि उन्हें कैंसर है और तब उन्होंने क्या महसूस किया यह सब उन्होंने शो पर बताया।
कौन बनेगा करोड़पति के 9वें सीजन में इस बार महिलाओं ने बाजी मारी है। शो में कुल 58 कंटेस्टेंट्स पहुंचे जिसनें महिला और पुरुष प्रतिभागियों की संख्या बराबर रही। अपने एक ट्वीट में भावुक होते हुए अमिताभ ने दर्शकों को इसकी जानकारी काफी पहले ही दे दी थी।