मिस्टर फैजू ने फिल्म Chal Bhajj Chaliye की स्क्रीनिंग के दौरान एक इंटरव्यू सामने आया है इसमें उन्होंने Chal Bhajj Chaliye का मतलब बताते हुए कहा कि ‘चल भाग चलिए…’। इस फिल्म में रुबीना दिलेक भी हैं। जो उनकी पहली फिल्म है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनकी कौन सी ऐसी इच्छा है जो वह पूरी करना चाहते हैं तो उन्होंने शानदार जवाब दिया…
यह भी पढ़ें
Salman Khan हुए फिल्म ‘द बुल’ से बाहर? डायरेक्टर के साथ अनबन की खबरें आई सामने
मिस्टर फैजू ने कहा, ‘मैं प्रियंका चोपड़ा को लेकर भांगना चाहता हूं, वो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं, वो निक जोनस की वाइफ हैं और वो मुझे पहले टाइम से ही अच्छी लगती हैं और आज भी वो अच्छी लगती हैं। मुझे इससे कोई फर्फ नहीं पड़ता की वह शादीशुदा हैं’ मिस्टर फैजू का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।