बॉलीवुड

भुवम बम-लिली सिंह के साथ फेस्ट में साथ नजर आएंगे सभी पापुलर यूट्यूबर्स, यहां जानिए पूरी डिटेल्स…

जहां दिल्ली में इसका शोकेस 12 अप्रेल को तो वहीं हैदराबाद में 19 अप्रेल को इसका शोकेस होगा। चलिए आज आपको इस फेस्ट में शामिल होने जा रहे कुछ यूट्यूबर्स के बारे में बताते हैं।

Mar 30, 2019 / 04:38 pm

Amit Singh

youtube-fanfest-bhuvan-bam-and-lilly-singh-perform

आज के समय में यू ट्यूब एंटरटेनमेंट का बड़ा जरिया है। इस प्लेटफॉर्म ने सैंकड़ों लोगों को शोहरत भी प्रदान की है। दुनिया इन्हें यूट्यूबर के तौर पर जानती है। ऐसे ही कुछ फेमस यूट्यूबर्स की कलाकारी से दुनिया को रुबरु कराने के लिए यूट्यूब हर साल ‘यूट्यूब फेनफेस्ट’ ऑर्गनाइज करता है, जिसमें पॉपुलर यूट्यूबर को बुलाया जाता है। साल 2014 से चले आ रहा यह फेनफेस्ट दुनिया भर में आर्गनाइज किया जाता है जहां यूट्यूबर्स एक ही स्टेज पर खास तरह की परफॉर्मेंस देते हैं। आज से भारत में इस सफरनामें की शुरुआत हो रही है। यूट्यूब फेस्ट का यह कांरवा मुंबई से होते हुए दिल्ली और हैदराबाद पहुंचेगा। जहां दिल्ली में इसका शोकेस 12 अप्रेल को तो वहीं हैदराबाद में 19 अप्रेल को इसका शोकेस होगा। चलिए आज आपको इस फेस्ट में शामिल होने जा रहे कुछ यूट्यूबर्स के बारे में बताते हैं।

भुवन बम
भुवन बम यूट्यूब फैन फेस्ट के दौरान बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक-निर्माता करण जौहर के साथ बातचीत करते नजर आएंगे। वह फेस्ट में अपने मशहूर ‘बीबी की वाइन्स’ के किरदार टीटू मामा बन करण के साथ बातचीत करेंगे और वहां सभी लोगों के लिए लाइव टीटू टॉक्स करेंगे। ये एक्ट लगभग 15 मिनट्स का होगा और इसमें दोनों देश के कुछ ट्रेंडिंग पर बात करते हुए दिखाई देंगे।

आशीष चंचलानी
आशीष एक फेमस यूट्यूबर है जो अपने यूट्यूब की दुनिया में अपने वाइंस के लिए जाने जाते हैं। कहा जाता है कि वह कंटेट अपने दिल से परोसते हैं। आज वह मुंबई में परफॉर्म करने जा रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आशीष यूट्यूूब फेस्ट में परफॉर्म कर रहे है। पिछले साल भी उन्होंने मुंबई में ही परफॉर्म किया था।

सनम बैंड
‘सनम बैंड’ मुम्बई में केन्द्रित एक भारतीय पॉप रॉक संगीत समूह है। इस बैण्ड के सदस्य सनम पुरी (मुख्य आवाज), समर पुरी (गिटार और आवाज), वेंकट सुब्रामणियम (बैस गिटार और आवाज) और केशव धनराज (ड्रम और आवाज) हैं। बैण्ड के प्रबंधक बैन थॉमस है। यूट्यूब पर यह बैण्ड भारत के तीन सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक है। यह बैंड आज मुंबई में ही परफॉर्म करेगा। पिछली बार इस बैंड ने साल 2016 में परफॉर्म किया।

लिली सिंह
यूट्यूबर लिली सिंह को सुपरवुमन के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 2010 में खोला। उनके अकाउंट के करीब 30 लाख सबस्क्रिप्शन हैं। वह रोजमर्रा की जिन्दगी और उसके मां-बाप पर चुटकुले बनाने के लिए मशहूर है। लिली भी आज मुंबई में अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं। लिली ने पहले भी देश से लेकर विदेश तक इस प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म कर चुकी हैं।

गौरव चौधरी (टेक गुरु)
गौरव चौधरी एक भारतीय यूट्यूबर है जो इस दुनिया में टेक गुरु के नाम से जाने जाते हैं। गौरव को टेक्नोलॉजी से जुड़ी हिंदी वीडियो के लिए जाना जाता है। इसी महीने इनके चैनल ने 12 मिलियन सब्सक्राइबर के आकडें को पार किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भुवम बम-लिली सिंह के साथ फेस्ट में साथ नजर आएंगे सभी पापुलर यूट्यूबर्स, यहां जानिए पूरी डिटेल्स…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.