‘पत्रिका प्लस’ से हुई खास बातचीत में युविका ने कहा, ‘मैं यहां राजस्थान के १३ जिलों में सूखे की स्थिति पर बनी एक स्पेशल डॉक्यूमेंट्री के लॉन्च इवेंट में आई थी। युवा होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जनहित से जुड़े मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाएं। आज सोशल मीडिया एक बड़ी ताकत बन गया है, जहां आपको एक ही समय में करोड़ों लोग सुन सकते हैं। पानी, किसान, ग्रामीणों और गांव से पलायन करने पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री को देखकर दुख होता है। इसलिए मैं यही कहूंगी कि हम अपने वोट का इस्तेमाल करें और सही मुद्दे के लिए आवाज उठाएं। शिक्षा और जागरुकता से ही ऐसी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है।
जयपुर मेरी पसंदीदा जगह
युविका का कहना है कि जयपुर शहर उनकी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। बकौल युविका, ‘पिंकसिटी मेरी फेवरिट जगह है। जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है। यह शहर इतना खूबसूरत है कि मैं इस शहर की फोटो ही खींचती रह जाती हूं। यहां का खाना, लोग और कल्चर मुझे बहुत पसंद है। कोविड के बाद मैंने जिंदगी को ज्यादा जीना और घूमना शुरू कर दिया है। जयपुर उन जगहों में से एक है, जहां मुझे आना सबसे ज्यादा पसंद है।’