बॉलीवुड

‘म्यूजिक टीचर’ की सफलता के बाद अब देखने को मिलेगी अनोखी और रोचक कहानियां

एक स्पेशल टीम बनाई गई है जिन पर अनोखी और रोचक कहानियों को बनाने की जिम्मेदारी …

Jun 06, 2019 / 04:15 pm

Shaitan Prajapat

Web Series Music Teacher

लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर अपनी फिल्म ‘म्यूजिक टीचर’ रिलीज करने के बाद प्रोडक्शन बैनर यूडली फिल्म्स वेब की दुनिया में और ज्यादा काम करने के लिए तैयार है। हाल ही में बैनर ने बयान में कहा कि यह विभिन्न ओवर-द-टॉप (ओटीटी) के लिए वेब सीरीज के प्रारूप में तरह-तरह की कहानियों का निर्माण करेगा। इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है जिन पर अनोखी और रोचक कहानियों को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

यूडली फिल्म्स के उपाध्यक्ष और फिल्म, टीवी व प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद कुमार ने कहा, ‘फिल्मों को बनाने के काम को जारी रखने के साथ-साथ हम यह भी सोच रहे हैं कि वेब सीरीज के माध्यम से कहानियों को बताने की दिशा में कदम रखने का यही सही समय है। वेब सीरीज हमें एक रोचक कहानी को बताने का मौका देती है और इसमें एक फीचर फिल्म की तरह समय सीमा की भी कोई बाध्यता नहीं है।’

yoodlee films

उन्होंने आगे कहा, ‘यूडली बैनर के तले बनी जिन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है उन्हें हर तरफ से सराहना मिली है और इसने दर्शक, शैली, पहुंच और भाषा के संदर्भ में कई रास्तों को खोल दिया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम जिन वेब सीरीज पर काम करेंगे उन्हें भी दर्शक पसंद करेंगे।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘म्यूजिक टीचर’ की सफलता के बाद अब देखने को मिलेगी अनोखी और रोचक कहानियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.