हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ का जानें पूरा शेड्यूल
हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ 22 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगा। इसकी शुरुआत 22 फरवरी को मुंबई से होगी। इसके बाद 28 फरवरी को लखनऊ, 1 मार्च को दिल्ली, 8 मार्च को इंदौर, 14 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़, 29 मार्च को जयपुर और 5 अप्रैल को कोलकाता में आखिरी कॉन्सर्ट होगा।ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक
इस टूर के टिकट 11 जनवरी, दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध हो चुकी है। टिकट बुक करने के लिए आपको डिस्ट्रिक्ट (district.bulletin) ऐप पर जाना होगा, जो जोमैटो का नया प्लेटफॉर्म है। वही हनी सिंह ने भारत में लाइव कॉन्सर्ट का स्तर बढ़ाने का श्रेय दिलजीत दोसांझ को दिया है। वहीं दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती’ टूर के तहत पिछले साल काफी सुर्ख़ियों में रहे। सिंगर का ‘दिल-लुमिनाती टूर’ हिट रहा।