बॉलीवुड

Year Ender 2024: कम बजट की इन फिल्मों ने बॉलीवुड में कमाई का झंडा गाड़ दिया, 100 करोड़ क्लब को छोड़ा पीछे

Low Budget Hit Films in 2024: साल 2024 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी स्पेशल रहा। इस साल बड़े बजट की फिल्मों के साथ-साथ, कम बजट में बनी कुछ शानदार फिल्में भी दर्शकों को खूब पसंद आईं। इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया बल्कि यह साबित किया कि अच्छी कहानी […]

मुंबईDec 21, 2024 / 12:11 pm

Vikash Singh

Low Budget Hit Films in 2024: साल 2024 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी स्पेशल रहा। इस साल बड़े बजट की फिल्मों के साथ-साथ, कम बजट में बनी कुछ शानदार फिल्में भी दर्शकों को खूब पसंद आईं। इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया बल्कि यह साबित किया कि अच्छी कहानी और दमदार प्रस्तुति के दम पर बड़े रिजल्ट हासिल किए जा सकते हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही पांच फिल्मों पर, जिन्होंने कम बजट में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

1. हनुमान: छोटे बजट में बड़ा चमत्कार

40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म हनुमान ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये की कमाई की। एक युवा लड़के और उसके भगवान हनुमान से मिले सुपरपावर की कहानी पर आधारित यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को खूब भाई। इसके विजुअल इफेक्ट्स और पावरफुल नैरेटिव ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई।

2. मुंज्या: हॉरर और कॉमेडी का मजेदार मेल

30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये की कमाई की। मुंज्या ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाया भी। फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण पेश किया गया, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा।
munjya

3. किल: खून-खराबे से भरी एक दमदार कहानी

20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म किल ने 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। एक कमांडो की दुश्मनों से लोहा लेने की इस कहानी ने एक्शन प्रेमियों का ध्यान खींचा। फिल्म की तेज-तर्रार कहानी और बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस इसकी खासियत रहे।
kill

4. मंजुमेल बॉयज: सच्ची घटना पर आधारित इमोशनल ड्रामा

2006 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित मंजुमेल बॉयज ने दोस्ती और साहस की कहानी पेश की। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के करीब कमाई की। दोस्तों के एक ग्रुप की यह कहानी, जो एक एडवेंचर ट्रिप के दौरान जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हैं, दर्शकों को भावुक कर गई।
यह भी पढ़ें

Virat Kohli और Anushka छोड़ रहे हैं देश! यह देश होगा नया ठिकाना, फैमिली के साथ जल्द होंगे शिफ्ट

manjumail boys

5. लापता लेडीज: ओटीटी पर धमाकेदार प्रदर्शन

लापता लेडीज महज 4 से 5 करोड़ रुपये के बजट में आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी। यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई और 25 करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही, यह ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। कम बजट में तैयार इस शानदार फिल्म ने कंटेंट आधारित सिनेमा की ताकत को फिर से साबित किया।
laapaata ladies

यह भी पढ़ें

Ravichandran Ashwin के संन्यास पर इमोशनल हुईं Anushka Sharma, लिखा- भारतीय क्रिकेट में…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Year Ender 2024: कम बजट की इन फिल्मों ने बॉलीवुड में कमाई का झंडा गाड़ दिया, 100 करोड़ क्लब को छोड़ा पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.