आज के समय में यामी ने अपनी अदाकारी के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. खास बात ये है कि उनको इंडस्ट्री में लाने वाला और बनाने वाला कोई गॉडफादर नहीं है, जिसके बाद आज वो इस मुकाम पर हैं कि फैंस उनको सिर आंखों पर बैठाते हैं. वो अपनी सिंपलिसिटी से किसी का भी दिल जीत सकती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कुछ बदसूरत पक्ष से सभी को अवगत भी कराया है. अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि ‘बॉलीवुड में काम करना उनके लिए आसान नहीं था. इसके लिए उन्हें कई ऐसी भी फिल्में में काम करना पड़ा, जिनमें वे काम नहीं करना चाहती थीं’.
यह भी पढ़े:
चोट के निशान ने बिगाड़ा इन एक्ट्रेसेस का चेहरा, Kangana से लेकर Hema तक की खूबसूरती पर लगा ‘दाग’ यामी गौतम ने इस खुलासों को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह जाए. उन्होंने बताया कि ‘जब वो फिल्मी इंडस्ट्री में नई आई थीं, तब उनके साथ किसी का भी व्यवहार अच्छा नहीं था. कोई भी उनसे सीधे मुंह बात नहीं किया करता था’. उन्होंने बताया कि ‘उनकी पहली फिल्म सफल रही थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें ऐसी फिल्मों में काम करना पड़ा, जो वो नहीं करना चाहती थीं’. यामी गौतम ने आगे बताया कि ‘मैंने कई फिल्मों में काम किया और मुझे याद है कि मैं उनसे खुश नहीं थी. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अपनी इच्छा के अपोजित काम करते हो’.
यामी बताती हैं कि ‘अगर आपको इंडस्ट्री में टीके रहना और आगे बढ़ते रहना है तो ऐसा करना ही पड़ेगा’. उन्होंने बताया कि ‘मुझे कहा गया था कि आप नजरों से ओझल हो जाओगी तो माइंड से भी बाहर हो जाओगी. उस समय मेरे पास और कोई चॉइस नहीं थी. 6-7 साल पहले का समय मेरे लिए काफी मुश्किल था’. उन्होंने बताया कि ‘उन्हें केवल कुछ चुने हुए एक्टर्स के साथ ही फिल्में ऑफर की जाती थीं और वो ऐसी फिल्में थीं, जिनमें गाने ज्यादा होते थे’.
उन्होंने बताया कि ‘मुझे केवल कुछ नामों के साथ काम करने के लिए कहा गया. हालांकि मैंने किया फिर भी ये मेरे काम नहीं आया’. बता दें कि यामी गौतम ने पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘ए थर्सडे’ में अपनी धांसू अदाकारी से काफी सुर्खियां बटोरीं थी. इसके अलाना वो ‘सनम रे’, ‘बाला’, ‘बदलापुर’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘काबिल’, ‘भूत पुलिस’ और ‘दसवीं’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म ‘विक्की डोनर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.