बॉलीवुड

World Environment Day: बॉलीवुड स्टार्स ने एक आवाज में कहा, बनें Climate Warrior

बॉलीवुड सितारें सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए World Environment Day पर लोगों को क्लाइमेट वॉरियर बनकर उसकी रक्षा करने को कह रहे हैं।

Jun 05, 2020 / 03:39 pm

Sunita Adhikari

World Environment Day 2020

नई दिल्ली: पूरे विश्व में 5 जून को पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है। इसका मकसद है- लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम ‘प्रकृति के लिए समय (Time For Nature) है। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। बावजूद इसके हमारे द्वारा पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया जा चुका है। ऐसे में बॉलीवुड सितारें सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए इस खास मौके पर लोगों को क्लाइमेट वॉरियर बनकर उसकी रक्षा करने को कह रहे हैं। इस मुहिम में एक्टर अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव के अलावा कई बड़े सितारे शामिल हैं।
दरअसल, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar Instagram Video) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), राजकुमार राव (Rajkumar Rao), मनीष पॉल, शंकर महादेवन, तापसी पन्नू, अदनान सामी, सिंगर शान आदि ने मिलकर लोगों को पर्यावरण दिवस पर एक खास मैसेज दिया है। सभी ने एक आवाज में कहा कि खुद भी जीएं और धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतु या कहें बायोडाइवर्स‍िटी को भी जीने दें।
वहीं, एक्टर अर्जुन कपूर ने भी World Environment Day पर कहा कि इस पर्यावरण दिवस पर हम अपनी ओर से एक छोटी कोशिश कर इसे बचा सकते हैं। एक्टर ने लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की भी अपील की। अर्जुन ने कहा कि मैंने भी प्लास्टिक की बोतल की बजाए मेटल के बोतल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘भले ही यह छोटी सी चीज हो लेकिन मेरे लिए यह एक बड़ी शुरूआत है।’
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma On Environment Day) ने भी एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उम्मीद है कि इंसान प्रकृति और जानवरों के साथ भी वैसा ही प्यार और सम्मान वाला व्यवहार करे जैसा वह अपनी प्रजाति के साथ करता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, लोगों को यह समझने की जरूरत है कि इंसान की तरह वे भी प्रकृति का अहम हिस्सा हैं।
वहीं नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha On Environment Day) लिखती हैं, ‘कोरोना वायरस, चक्रवाती तूफान, टिड्डियों का हमला, जंगल में आग.. 2020 ने हमें सिखाया है कि पर्यावरण और धरती के बारे में सोचना चाहिए। ये हमारा घर है। इसे सुरक्षित रखिए और दुनिया के लिए प्रार्थना करिए।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / World Environment Day: बॉलीवुड स्टार्स ने एक आवाज में कहा, बनें Climate Warrior

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.