भारत में कभी मशहूर थे नाडिया के स्टंट
भारत की नई पीढ़ी को मलाल हो सकता है कि अपने देश में ‘वंडर वुमैन’ जैसी फिल्में क्यों नहीं बनतीं। लेकिन पुरानी पीढ़ी बखूबी जानती होगी कि हॉलीवुड की फिल्मों में जो कारनामे गेल गेडोट कर रही हैं, वैसे स्टंट भारतीय फिल्मों में नाडिया बरसों पहले दिखा चुकी हैं। तीस और चालीस के दशक में लोग ‘फियरलैस नाडिया’ के तौर पर मशहूर इस अभिनेत्री के कारनामों के दीवाने थे। तकनीकी तरक्की को लेकर ‘वंडर वुमैन 1984’ की हीरोइन के हाथ में इलेक्ट्रॉनिक हंटर आ गया है। नाडिया के हाथों में चमड़े का हंटर हुआ करता था, जो वह बदमाशों पर सटाक-सटाक बरसाती थीं। गले में स्कार्फ, हंटिंग सूट-बूट और फेंटम जैसे नकाब में नाडिया घोड़े पर सवार होकर कभी चलती ट्रेन का पीछा करती थीं, तो कभी ‘हेय’ बोलते हुए बांस के सहारे लम्बी छलांग लगाकर जाने कहां से कहां पहुंच जाती थीं।
नया तजुर्बा थे आधुनिक रंग-ढंग
नीली आंखों और सुनहरे बालों वाली ऑस्ट्रेलिया मूल की मैरी इवान्स कभी सर्कस में हंटर फटकारा करती थीं। यह सर्कस भारत आया और वह नाडिया के नाम से फिल्मों में कूद पड़ीं। अपनी पहली फिल्म ‘हंटरवाली’ से ही उन्होंने स्टंट दिखाना शुरू कर दिया था। उस जमाने में, जब भारतीय नायिकाएं सावित्री जैसे किरदार अदा करती थीं, नाडिया के आधुनिक रंग-ढंग दर्शकों के लिए नया तजुर्बा थे। यह अलग बात है कि फिल्मों में वे अंग्रेजी टोन में हिन्दी बोलती थीं। एक फिल्म में हीरो जॉन कावस का नाम नवीन था। उसके एक सीन में नाडिया बल खाते हुए बोलती हैं- ‘केतना ऐंतजार केराओगे नोवीन’ (कितना इंतजार कराओगे नवीन)।
कैटरीना कैफ बनेंगी सुपर हीरोइन
बहरहाल, ‘वंडर वुमैन 1984’ भारत पहुंचने के बाद बॉलीवुड को हॉलीवुड की कुछ और हवा लग सकती है। मुमकिन है कि हमारे यहां भी नायिकाओं के स्टंट वाली फिल्मों का सिलसिला फिर शुरू हो जाए, जो नाडिया के बाद थम गया था। सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुलतान’ और ‘भारत’ बना चुके निर्देशक अली अब्बास जफर जिस सुपर हीरोइन फिल्म की तैयारी में जुटे हैं (कैटरीना को लेकर), उसकी शूटिंग अगले साल शुरू होने के आसार हैं। इसका बजट करीब 200 करोड़ रुपए होगा। यानी हीरोइन के स्टंट वाली भारत की यह सबसे महंगी फिल्म होगी। बीच में खबर थी कि दीपिका पादुकोण भी सुपर हीरोइन फिल्म की तैयारी में हैं। बाद में उनका इरादा बदल गया और प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया।