घरेलू क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी सरफराज खान इन दिनों चर्चा में हैं। सरफराज ने अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस बीच सरफराज की शाहरुख़ खान के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
•Feb 17, 2024 / 03:19 pm•
Prateek Pandey
घरेलू क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी सरफराज खान इन दिनों चर्चा में हैं। सरफराज ने अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस बीच सरफराज की शाहरुख़ खान के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल हो रही फोटोज तब की हैं जब सरफराज महज 12 साल के थे। उस वक्त बालीवुड किंग शाहरुख खान ने सरफराज खान और उनके पिता नौशाद खान को अपने घर मन्नत में दावत पे बुलाया था और बधाई दी थी।
सरफराज ने छोटी सी उम्र महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। इससे खुश होकर शाहरुख खान ने उनको घर बुलाकर बैट पर ऑटोग्राफ दिया था।
इन फोटोज में शाहरुख खान के साथ खड़ा छोटा लड़का आज होम ग्राउंड का बादशाह बन गया है और रनों का अम्बार लगा रहा है।
घरेलू क्रिकेट में दरदार परफॉरमेंस के कारण सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 79 का हो गया है। जो कि एक भारतीय बैटर (न्यूनतम 50 पारी) के लिए सबसे ज्यादा और डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा है।
हाल ही में सरफराज खान की अपने पिता को गले लगाए हुए भावुक कर देने वाली फोटो वायरल हो गई।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / 12 साल की उम्र में ही शाहरुख खान ने पहचान लिया था सरफराज खान का टैलेंट, दिया था ये तोहफा