इस दौरान रेखा ने मेकअप नहीं किया हुआ था। ऐसा बहुत कम बार ही हुआ है जब रेखा बिना मेकअप के स्पॉट हुई हों। बिना मेकअप के रेखा को देखकर लोगों ने कहा पहचानना हुआ मुश्किल। रेखा ने इस मौके पर व्हाइट कलर का शूट पहना था। साथ ही मरून कलर की लिपस्टिक लगाई थी । मनीष मल्होत्रा, रेखा को घर के बाहर तक छोड़ने आए । इसके अलावा दोनों ने ही मीडिया को साथ में पोज भी दिए।
बता दें कि मनीष मल्होत्रा के पिताजी की निधन की खबर सुनते ही करण जौहर, शबाना आजमी समेत कई सितारे मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे। उर्मिला मातोंडकर और डेविड धवन को भी मनीष के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। सोफी चौधरी और बोनी कपूर भी मनीष के पिता के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे।