सोनाक्षी सिन्हा और भाई लव सिन्हा का रिश्ता रक्षाबंधन पर हो जाएगा ठीक? (Sonakshi Sinha and Brother Love Sinha)
सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार के बीच जंग तब शुरू हुई, जब एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल के साथ अपने 7 साल पुराने रिश्ते को एक नाम देने का सोचा। कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा और उनके बेटे नहीं चाहते थे कि उनकी इकलौती बेटी सोनाक्षी गैर धर्म में शादी करें, पर सोनाक्षी ने किसी की परवाह करते हुए वही किया जो वह चाहती थीं। अब ऐसे में सोनाक्षी का उनके परिवार से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। जबसे एक्ट्रेस की शादी हुई है। वह केवल अपने पति जहीर इकबाल और दोस्तों के साथ समय बिताती और इंस्टाग्राम पर शेयर करती नजर आती हैं। आखिरी फोटो अपनी मां पूनम के साथ उन्होंने 7 जुलाई को पोस्ट की थी और इसके बाद सोनाक्षी ने कोई फोटो या वीडियो अपने परिवार के साथ शेयर नहीं किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है कि क्या सोनाक्षी जहीर की वजह से अपने परिवार के साथ रिश्ता खत्म कर देंगी या फिर ये राखी का त्यौहार एक परिवार और बहन-भाई को एक साथ ला देगा। सोनाक्षी सिन्हा के 2 भाई है जो दोनों उनसे बड़े हैं। एक भाई उनकी शादी में शामिल हुआ था, पर उनके भाई लव सिन्हा का गुस्सा इतना था कि वह चाह कर भी शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी जिसे यूजर्स ने सोनाक्षी कि शादी से जोड़ दिया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि इसमें थोड़ा समय लगेगा। अब शायद वो समय आ गया है जब सोनाक्षी और लव सिन्हा का प्यार भरा रिश्ता ठीक हो जाए।