बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श को फिल्म काफी पसंद आई है। उन्होंने लिखा है कि यह उम्मीदों पर खरी उतरी। वहीं सुमित कडेल ने भी फिल्म की तारीफ की है। लेकिन, तरण आदर्श ने फिल्म को कम स्टार देने के बाद उसमें बदलाव किए है। पहले यह जानिए कि तरण आदर्श ने गदर 2 के बारे क्या लिखा है।
तरण ने बताई ‘गदर 2’ में कमी
मूवी के बारे में तरण आदर्श ने लिखा है, “गदर 2 पुराने जमाने का अपने आप में बेहतरीन देसी एंटरटेनमेंट है। सनी देओल बड़े पर्दे पर प्रतिशोध के साथ वापस आए हैं। वह हमेशा की तरह खतरनाक लग रहे हैं। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा देगी। देशभक्ति के रस में कई यादें मिली हैं, जो इसे तगड़ा पैसा कमाने वाली फिल्म बना देगा।”
साथ ही लिखा, “गदर 2 भारी उम्मीदों पर खरी उतरी। इसमें ड्रामा है, इमोशंस हैं, एक्शन है।” तरण ने आगे यह भी लिखा, “फिल्म थोड़ी छोटी हो सकती थी और कुछ सीक्वेंस जबरदस्ती खींचने नहीं चाहिए थे।” इसके साथ तरण आदर्श ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को 1.5 स्टार्स दिए।
क्या रेटिंग स्टार्स बदलकर 4 स्टार्स कर दिए आदर्श?
इसके बाद ऐसा क्या हुआ, जो फिल्म फिल्म समीक्षक और फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श को अपना रेटिंग स्टार्स बदलना पड़ गया। पहले 1.5 स्टार्स दिए फिर रेटिंग स्टार्स बदलकर 4 स्टार्स कर दिए। अब इसके पीछे की असल कहानी क्या है यह भी जान लीजिए।
जानें क्या है सच्चाई
किसी ने तरण आदर्श के नाम से एक फेक अकाउंट बनाकर ‘गदर 2’ को 1.5 स्टार्स दिया। इसके बाद वो फोटो खूब वायरल होने लगी। लोग कहने लगे ऐसा आदर्श ने क्यों किया है। 22 साल बाद आई फिल्म को तरण आदर्श ने कैसे बकवास बता दिया है। हालंकि ये फेक अकाउंट के कारण ऐसा हुआ है।