मार्केटिंग में रहा गया पीछे
सुनील शेट्टी का मानना है वह सब्जेक्ट में विश्वास करते थे, लेकिन मार्केटिंग में पीछे रह गए। आईएनएस से बातचीत में सुनील ने बताया कि एक सुनील था जो कुछ कई साल के बाद असफल हो गया क्योंकि वह सब्जेक्ट में विश्वास करता था, लेकिन मार्केंटिग में पीछे रह गया। मेरी समस्या ये नहीं कि मैं टाइपकास्ट हूं। मेरी समस्यास है कि मैं हमेशा सेफ रहा। अगर आप केवल कुछ लोगों के साथ कमा करेंगे या फिर किसी एक डायरेक्टर के साथ काम करेंगे। इसका मतलब आपके पास निर्णय लेने की क्षमता नहीं है।’ सुनील शेट्टी ने ये भी कहा किए आज के समय में सुनील शेट्टी के साथ कोई 50 करोड़ की फिल्म को रिस्क में नहीं लेना चाहेगा, लेकिन वह 500 करोड़ की फिल्म अक्षय कुमार के साथ जरूर करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : अपने आलीशान फॉर्महाउस पर बागवानी करते दिखे Suniel Shetty, घास काटी, फल तोड़े
सुनील के बेटे अहान बॉलीवुड में
सुनील शेट्टी ने ये भी बताया कि अब उनके बेटे अहान भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। सुनील ने बताया कि उनके सफर का फायदा उनके बेटे को के करियर को आगे बढ़ने में मिलेगा। सुनील ने कहा, ‘मैंने कहा कि मैंने गलती की और मैं इसमें ठीक हूं। शायद मैंने अपनी गलतियों से जो बातें सीखी वह बात मेरे बेटे के काम आएगी।’ गौरतलब है की सुनील की बेटी आथिया शेट्टी 2015 में ही बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है। हालांकि आथिया का फिल्मी करियर उड़ान नहीं भर पाया। अब सुनील के बेटे अहान बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म में तारा सुतारिया लीड एक्ट्रेस होंगी। इस मूवी का नाम ‘तड़प’ है।