सोनाक्षी सिन्हा को क्यों बेचना पड़ा घर वजह आई सामने (Sonakshi Sinha Sold Mumbai House)
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों अलग-अलग धर्म से हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर खबर फैली की एक्ट्रेस ने लव जिहाद किया है। इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी बेटी और दामाद के सपोर्ट में उतरना पड़ा था और उन्होंने इस शादी की लीगल बताया था। फिर खबर आई कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट बेच दिया है। पहले इसकी वजह सामने नहीं आई थी, अब आ गई है। सोनाक्षी ने अपना घर इस वजह से बेचा है क्योंकि उन्होंने नया और इससे बड़ा घर ले लिया हैं। जिस वजह से उन्हें पुराना घर बेचना पड़ा है। खबर है कि ये घर सोनाक्षी और जहीर को छोटा पड़ रहा था इसलिए एक्ट्रेस ने घर बेचने का बड़ा फैसला किया है। एंटरटेनमेंट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा ने अब एक बड़ा अपार्टमेंट ले लिया है। जिसे उनके पति जहीर इकबाल ने ही डेवलप किया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहीर के परिवार का कंस्ट्रक्शन का बिजनेस भी है। अब फैंस की इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार घर बेचने की सच्चाई सामने आ ही गई।” दूसरे ने लिखा, “जहीर और सोनाक्षी तुम दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हो।” तीसरे ने लिखा, “सोनाक्षी तुम्हें अपना घर बेचना नहीं चाहिए था वो तुमने बड़े प्यार से लिया था।”