शादी के कुछ दिन बाद पहली मुलाकात राज कपूर अपनी शादी के कुछ दिन बाद पहली बार नगरिस से उनके घर पर मिले थे। उस समय राज कपूर सिंगर, कंपोज़र और डांसर नरगिस की मां जद्दन बाई से मिलने आए थे। लेकिन उस वक्त जद्दन बाई घर पर नहीं थीं। ऐसे में नरगिस ने दरवाजा खोला और एक झलक में ही राज कपूर उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए और उनके प्यार में पड़ गए। इसके बाद राज कपूर के साथ फिल्मों में काम करने के दौरान नरगिस को भी उनसे प्यार हो गया और दोनों एक रिलेशनशिप में आए गए।
यह भी पढ़ें
जब शाहरुख खान के पिता उनसे अक्सर कहते थे बड़े होकर ये फिल्म जरूर देखना
इसके बाद वहीं हुआ जो हमेशा होता आया है। जब नरगिस ने राज कपूर को उनकी पत्नी के साथ देखा तो वो टूट गईं और उन्हें एहसास हुआ कि राज कपूर और उनके रिश्ते का कोई आधार नहीं है। उसी वक्त नरगिस ने अपनी जिदगी का बड़ा फैसला लेते हुए राज कपूर से अपना दस साल पूराना रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद नरगिस राज कपूर से कभी भी पहले की तरह नहीं मिलीं। नरगिस की जिंदगी में भी दोबारा प्यार आया सुनील दत्त के रूप में। सुनील और नगरिस ने अपने रिश्ते को नाम दिया और शादी कर ली।