जितेंद्र अक्सर सिर से लेकर पैर तक सफेद कपड़े पहने दिखाई देते हैं। उनकी फिल्मों में भी उन्हें सफेद शर्ट, पैंट तथा जूते पहने कई बार देखा गया है। आज भी उनका सफेद कपड़े पहनना कायम है। ऐसे में सभी के मन में प्रश्न आता है कि आखिर जितेंद्र को वाइट कपड़ों से इतना प्यार क्यों है?
दरअसल इस बात का खुलासा उन्होंने इंडियन आइडल 12 के मंच पर किया था। इस शो में शिरकत करने पर उनसे यही सवाल पूछा गया था और इस बारे में बात करते हुए जितेंद्र ने कहा था कि ‘जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा तब कोई फैशन डिजाइनर नहीं था, तो एक्टर्स अपनी मर्जी ने कुछ भी पहन लेते थे।’ इस दौरान जितेंद्र ने आगे बताया कि ‘उन्होंने सफेद कपड़े इसलिए पहनना शुरू किया था क्योंकि किसी ने उन्हें कहा था कि वह सफेद आउटफिट्स में स्लिम लगते हैं। रंगीन कपड़े आपको छोटा दिखाते हैं जबकि हल्के रंग के कपड़ों में आप लंबे दिखते हैं।’
जितेंद्र ने बताया कि क्योंकि वह हल्के रंग के कपड़े पहनना चाहते थे, तो उन्हें सफेद कलर सबसे अधिक पसंद आया तथा उन्होंने उसी कलर को पहनना आरम्भ कर दिया। बता दें कि जितेंद्र के सफ़ेद आउटफिट्स के कई दीवाने हैं तथा उनके डांसिंग स्टाइल को भी बहुत पसंद किया जाता है।
आपको बता दें रवि कपूर यानि जीतेंद्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने मुंबई में सेंट सेबेस्टियन के गोयन हाई स्कूल में पढ़ाई की और फिर सिद्धार्थ कॉलेज में हायर स्टडीज के लिए एडमीशन लिया। वी. शांताराम की “नवरंग” में जीतेंद्र को बॉलीवुड ब्रेक मिला। इसके बाद गीत गाया पत्थरों ने, फ़र्ज़, कारवां, परिचय, खुशबू, किनारा, धर्म वीर, जुदाई, मेरी आवाज़ सुनो, हिम्मतवाला, और खुद्दगर्ज जैसी कई हिट फिल्में दीं। जिन्होंने उन्हें उस दौर का सुपरस्टार बना दिया। जीतेंद्र नेअपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। जिनमें से 120 से अधिक हिट रहीं। यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसके करीब पहुचने का सपना बहुत कम एक्टर देख सकते हैं। जीतेंद्र ने 60 के दशक से 90 के दशक तक फिल्मों में काम किया लेकिन 70 और 80 के दशक में वे सबसे ज्यादा कामयाब रहे और कह सकते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया।