बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने पत्नी सुनिता आहुजा से शादी को छुपीकर रखा था। गोविंदा की बेटी होने के बाद गोविंदा ने अपनी और सुनिता की शादी के बारें में लोगों को बताया था। गोविंदा और सुनीता ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था।गोविंदा ने इंटरव्यू में बताया जब उनकी बेटी टीना का जन्म हुआ तब उन्होंने अपनी शादी के बारे में लोगों को बताया था।
गोविंदा ने अपने और सुनीता के रिश्ते को लेकर कहा कि जब मां की परमिशन मिली तो उसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी लेकिन वह उस वक्त उसे सबके सामने नहीं लेकर आए। गोविंदा ने बताया वह डरते थे कि उनका करियर कोई छीन लेगा। गोविंदा ने कहा, ‘उस समय मेरा करियर मेरी गुड़िया की तरह हुआ करता था। मैं डरता था कि कोई मेरी गुड़िया को छीन लेगा। वह अपना करियर को लेकर काफी डरते थे। जिसके कारण ही वह अपनी शादी को छुपाकर रखा था।