सलमान खान जो ब्रेसलेट कलाई पर पहनते है वह कोई आम ब्रेसलेट नहीं है बल्कि यह ब्रेसलेट उनके पिता भी पहनते थे। सलमान के पिता ने सलमान को यह ब्रेसलेट यस समय दिया था जब सलमान एक्टिंग की दुनिया में आए थे।सलमान के अनुसार उन्हें यह काफी कूल लगता था। सलमान आगे बताते हैं कि जब वे खुद एक्टिंग करने आए तब उनके पिता ने उन्हें भी ठीक वैसा ही ब्रेसलेट गिफ्ट किया था. सलमान ने ब्रेसलेट में मौजूद पत्थर का नाम फिरोजा रखा है।
यह भी पढ़े-
Raj Kapoor क्यों करवाना चाहते थे Dilip Kumar की दोस्ती एक लड़की से, जाने पूरा क़िस्सा सलमान का मानना है कि यह पत्थर आने वाली सभी परेशानियों को खुद झेल लेता है और निगेटिविटी से भी उन्हे दूर रखता है । साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि यह पत्थर निगेटिविटी पास आने पर खुद ब खुद टूट जाता है। करियर फ्रंट की करें तो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) इस साल रिलीज की जाएगी. वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ में भी सलमान एक कैमियो रोल में नजर आएंगे.