अपनी होनेवाली बहू शिबानी दांडेकर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “शिबानी बहुत प्यारी बच्ची है। वह काफी खूबसूरत है और बड़ों का वह बहुत सम्मान करती है। वह परिवार से काफी अच्छी तरह से घुलमिल गई है। मैं शिबानी से हर दूसरे दिन मिलती हूं। वे (फरहान और शिबानी) मेरे घर के पास ही रहते हैं। हम साथ में हॉलिडे पर मालदीव भी गए थे। हम लगभग हर दिन ही फोन पर बातें किया करते हैं। हम एक-दूसरे को मेसेज भी अक्सर किया करते हैं। वह बहुत ही प्यारी है। मुझे उनके पैरंट्स और बहनें भी बहुत पसंद हैं, जो काफी सभ्य हैं। उन सबसे मिलना वाकई काफी अच्छा लगता है।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शिबानी के हाथों का बना खाना खाया है? तो उन्होंने बताया, “नहीं, वो खाना नहीं बना पाती, लेकिन मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि वह बनाना सीख रही है। वह कोशिश करती रहती है और मैं जानती हूं कि वह एक न एक दिन सीख लेगी। लेकिन सच कहूं तो उसे कुक करने की जरूरत नहीं है। हम उस वक्त में नहीं हैं ऐसी चीजें हों और पूछें कि क्या लड़की को खाना बनाना आता है?”
स्कूल में न ‘जय माता दी’ का दुपट्टा चलेगा, न ही बुर्का, करें वर्दी का सम्मान : हिजाब विवाद पर कंगना रनौत
आपको बता दें, 19 फरवरी को शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। इसके बाद 21 फरवरी को फरहान और शिबानी ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया।