जीनत अमान ने शो के दौरान कई राजों से पर्दे उठाए। उन्होंने बताया कि क्यो डायरेक्टर उन्हें फिल्म में पानी में भिगोते थे। दरअसल जीनत अमान को कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में ये पूछा कि आपको फिल्मों में अक्सर बारिश में नहाते हुए या कभी झरने के नीचे शावर लेते हुए देखा जाता था। क्या आपने कभी निर्देशक से इस पर सवाल नहीं पूछा कि क्या आपको लगता है मैं नहाकर नहीं आई हूं? जिसका जवाब देते हुए जीनत अमान ने कहा, ‘मेरे दिमाग में किसी ने ये बात डाल दी थी कि जब भी मुझे बारिश में नहलाते हैं तो प्रोड्यूसर के यहां बारिश होती है वो भी पैसो की बारिश।
आपको बता दें फिल्मों में आने से पहले जीनत एक पत्रकार थीं, लेकिन फिर वो मॉडल बनीं और धीरे-धीरे बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस नाम कमाया। जीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइट थे और बतौर सहायक उन्होंने मुगल-ए-आजम और पाकीजा जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। वे अमान नाम से लिखते थे। जीनत जब 13 साल की थीं तब उनके पिता गुजर गए तो जीनत ने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ लिया और वे जीनत खान से जीनत अमान बन गईं।
यह भी पढ़ें- जीनत अमान का नाम देवानंद, संजय खान, पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान से जुड़ा। इमरान खान के साथ उनका अफेयर काफी चर्चित रहा। इमरान खान उस दौरान पाक क्रिकेट टीम के हैंडसम ब्वॉय हुआ करते थे। इमरान खान जीनत की अदाओं के दीवाने थे तो जीनत उनके शानदार खेल पर फिदा हुआ करती थीं। दोनों की लंदन में खूब मुलाकातें होती थी। जब इमरान का जीनत से अफेयर शुरू हुआ तो उन्होंने इंडिया के खूब चक्कर लगाए थे।
जीनत अमान की जिंदगी जितनी बाहर से ग्लैमरस थी उतना ही दर्द उनके जीवन में था। बॉलीवुड में बोल्ड और ब्यूटी की मिसाल जीनत अमान का फिल्मी करियर जितना सफल रहा उनकी निजी जिंदगी उतनी ही अधिक तनाव में कटी। जीनत अमान घरेलू हिंसा का शिकार हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीनत अमान संजय खान के साथ रिश्ते में थीं। कहा जाता है कि एक दिन संजय खान ने अपना आपा खो जीनत अमान पर हाथ उठा दिया था। कहा जाता है जीनत अमान की आंख खराब होने का कारण संजय ही हैं। इसका पूरा असर उनके करियर पर पड़ा।
यह भी पढ़ें-