बॉलीवुड

Shabana Azmi ने क्यों की थी दो दफा खुदकुशी की कोशिश, शोहरत मिलने के बावजूद

शबाना आजमी ने दो दफा खुदकुशी की कोशिश की थी। एक बार तो वह रेल की पटरी पर चली गई थी।

मुंबईSep 17, 2024 / 07:23 pm

Saurabh Mall

shabana azmi

Shabana Azmi birthday: साल 1982 की बॉलीवुड फिल्म ‘अर्थ’ में जगजीत सिंह की जादुई आवाज और कैफी आज़मी की लिखी गजल ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो’ आज
भी संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में शुमार है। इस ग़ज़ल में एक लाइन ‘आंखों में नमी हंसी लबों पर, क्या हाल है, क्या दिखा रहे हो’ है। पर्दे पर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इसे निभाया था और इस एक लाइन ने उनके सिल्वर स्क्रीन के सफर को नया आयाम दिया।
Shabana Azmi

इंडस्ट्री में शबाना आजमी को कैसे मिली उपलब्धि

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार मुकाम हासिल कर चुकी शबाना आज़मी ने अपने दौर के मशहूर कलाकारों के साथ ना सिर्फ काम किया बल्कि दमदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी जीते। 1974 में ‘अंकुर’ फिल्म के जरिए ऐसा ‘जादू’ रचा, जिसका दीवाना हर कोई हो गया। यह किस्मत का कनेक्शन ही समझिए कि शबाना ने जिस इंसान के साथ ताउम्र जीने-मरने की कसमें खाई, उसे लोग प्यार से ‘जादू’ ही कहते हैं।
Shabana Azmi birthday
Shabana Azmi birthday
शबाना आज़मी ने एक्टिंग को नई परिभाषा दी। सामान्य सा चेहरा और बोलती आंखें, शबाना आज़मी का नाम सुनकर पहली दफा जेहन में यही दोनों खूबियां तैरती हैं। 18 सितंबर 1950 (Shabana Azmi birthday) को पैदा हुईं शबाना आजमी को छोटी उम्र से ही शेरो-शायरी समझ में आने लगी थी। उनके पिता कैफी आजमी अपने दौर के मशहूर शायर रहे। लिहाजा, शबाना आजमी को बचपन से ही जज्बातों को बयां करने का हुनर आ गया था।
कहा जाता है कि 1974 में आई श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ के लिए शबाना आज़मी लीड रोल के रूप में पहली पसंद नहीं थीं। कई एक्ट्रेस के नामों पर विचार किया गया। बात बढ़ी, बनी नहीं। कई एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। आखिर में शबाना आज़मी ने फिल्म में एक्टिंग की। शूटिंग के दौरान ही कहीं ना कहीं अहसास हो गया था कि बॉलीवुड को शबाना के रूप में एक चमकता सितारा मिल गया है।
इस फिल्म के लिए शबाना ने खूब तारीफ बटोरी। उन्हें नेशनल अवॉर्ड तक मिला। उन्होंने 1982 से 1984 तक तीन साल तक लगातार ‘अर्थ’, ‘कंधार’ और ‘पार’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया। उस दौर में कला फिल्मों का अलग ही दर्शक वर्ग था। शबाना निर्देशकों की पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं। कला फिल्मों में अपना लोहा मनवाने वाली एक्टर ने कमर्शियल सिनेमा में भी खूब नाम कमाया।
1998 में आई ‘गॉडमदर’ के लिए भी शबाना आज़मी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘भावना’, ‘अर्थ’ और ‘स्वामी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया।

दो दफा खुदकुशी की कोशिश

शबाना आजमी के बारे में कई किस्से मशहूर हैं। कई रिपोर्ट्स में जिक्र है कि शबाना आज़मी ने दो दफा खुदकुशी की कोशिश की थी। एक बार तो वह रेल की पटरी पर चली गई थी। लेकिन खुद को संभाला और फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार हो गईं। शबाना ने हर मुसीबत का डटकर मुकाबला किया। एक बेहतरीन पत्नी बनीं, एक ऐसी शख्सियत के रूप में खुद को साबित किया, जिसके बराबर इंडस्ट्री में कोई खड़ा नहीं हो सका।

एक्ट्रेस ने मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर से की शादी

shabana azmi married famous screenwriter Javed Akhtar
shabana azmi married famous screenwriter Javed Akhtar
अब बात शबाना की ज़िंदगी में ‘जादू’ की। उन्होंने मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर से शादी की, जिन्हें ‘जादू’ के नाम से भी पुकारा जाता है। पहले शबाना को जावेद अख्तर पसंद नहीं थे। शबाना के पिता कैफी आजमी को जावेद अख्तर अपनी शायरी सुनाने आया करते थे। शबाना ने उनसे दूरी बना रखी थी। लेकिन, प्यार कहां दूरियों और परेशानियों को मानता है! शबाना और जावेद ने 9 दिसंबर 1984 को शादी कर ली।
Farhan Akhtar - Zoya Akhtar
Farhan Akhtar – Zoya Akhtar
शबाना आजमी से पहले जावेद की शादी हनी ईरानी से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं। शबाना आज़मी ने ‘फायर’, ‘निशांत’, ‘जुनून’, ‘तुम्हारी अमृता’, ‘फायर’, ‘मकड़ी’ और ‘मृत्युदंड’ में काम किया और खुद को एक सफल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया। शबाना आज़मी का सफर अब भी जारी है। जुलाई 2023 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आई थीं।
‘घूमर’ फिल्म में भी दिखाई दी थीं। शबाना आज़मी और जावेद अख्तर की जोड़ी को इंडस्ट्री में पावर कपल माना जाता है। कई मौकों पर दोनों साथ दिखते हैं। जावेद अख्तर भी शबाना की तारीफ करते दिख जाते हैं। शायद, जावेद अख्तर ने शबाना के लिए ही लिखा है, “मगर ये ज़िंदगी की ख़ूबसूरत इक हक़ीक़त है, कि मेरी राह में जब ऐसा कोई मोड़ आया है, तो हर उस मोड़ पर मैंने, तुम्हें हम-राह पाया है।”
यह भी पढ़ें: 16 लाख डॉलर में बिकी थी मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग, विवादों की वजह से छोड़ना पड़ा था देश

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shabana Azmi ने क्यों की थी दो दफा खुदकुशी की कोशिश, शोहरत मिलने के बावजूद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.