मुंबई। यकीनन अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सुर्खियों में हैं। ऐ दिल है मुश्किल के बाद वो एक बार फिर बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई हैं। हर कोई ऐश्वर्या की चर्चा करने में मशगूल है। जिस समारोह में वो शिरकत करती हैं, वहां सबकी निगाहें ऐश्वर्या को ताकती रहती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड समारोह के दौरान देखने को मिला। इस फंक् शन में यूं तो अमिताभ बच्चन थे, जीनत अमान थीं, रेखा थीं, लेकिन सबकी नजरें हर पल ऐश्वर्या को ही ढूंढ़ती रहीं। कह सकते हैं कि शनिवार की एक रात ऐश्वर्या के नाम रही। रेड कारपेट पर ब्लैक गाउन पहनकर जब ऐश ने कदम रखा, तो देखने वाले ठिठक गए।