scriptकरोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, इस वजह से बॉलीवुड से रहीं दूर | Why Amitabh Bachchan daughter Shweta Nanda stayed away from Bollywood | Patrika News
बॉलीवुड

करोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, इस वजह से बॉलीवुड से रहीं दूर

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के बारे में ये बात तो जब जानते हैं कि अमिताभ के परिवार में एक वो ही ऐसी हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर है। ग्लैमर इंडस्ट्री से उनका कोई नाता नहीं है।

Nov 30, 2021 / 05:05 pm

Archana Pandey

Why Amitabh Bachchan daughter Shweta Nanda stayed away from Bollywood

Amitabh Bachchan and daughter Shweta Nanda

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 15 (KBC-15) के 1 हजार एपिसोड पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Sweta Nanda)और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) शो में पहुंचे थे। शो पर तीन पीड़ी को एक साथ काफी दिलचस्प था। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के बारे में ये बात तो जब जानते हैं कि अमिताभ के परिवार में एक वो ही ऐसी हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर है। ऐसे में सवाल ये कि वो बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं और दुसरा वो क्या करती हैं? चलिए जानते हैं इस बारे में।
श्वेता अपने पिता के बेहद करीब हैं
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता का जन्म 1974 में हुआ था। श्वेता अपने पिता के बेहद करीब हैं और उनकी शादी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है। निखिल नंदा करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के बेटे हैं। श्वेता और निखिल के दो बच्चे बेटी नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्त्य नंदा हैं।
वोग इंडिया के लिए कॉलम लिखे
श्वेता ने पहली बार सितंबर 2006 में L’Officiel India मैगजीन के लिए मॉडलिंग की थी। इसके बाद 2009 में वो अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ मैगजीन पर नजर आईं। इसके बाद श्वेता कॉलमिस्ट और लेखिका के तौर पर वोग इंडिया के लिए कॉलम लिखे।
श्वेता ने अपने एक कॉलम में खुद के एक्टिंग क्षेत्र में न आने के बारे में बताया था कि वो अक्सर अपनी मां के साथ सेट पर जाती थीं। स्कूल के दिनों में वो नाटक में हिस्सा भी लेती थीं, लेकिन एक बार वो नाटक के क्लाइमेक्स में अपना शॉट भूल गईं। जिसके बाद उनके भीतर इतना डर बैठ गया कि इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी ही बना ली। इसके बाद तो कैमरा, एक्शन जैसे शब्द उन्हें अच्छे ही नहीं लगे।
कॉलम लिखने के अलावा श्वेता विज्ञापन फिल्में भी करती हैं। वहीं, 2018 में श्वेता ने मोनिषा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल MXS लॉन्च किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला उपन्यास पैराडाइज टावर्स लॉन्च किया, जिसे हार्पर्स कोलिंग द्वारा पब्लिश किया गया था। इस तरह अपने इस काम से श्वेता नंदा करोंड़ों की कमाई करती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / करोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, इस वजह से बॉलीवुड से रहीं दूर

ट्रेंडिंग वीडियो