क्यों होती हैं अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप?
अक्षय कुमार के सितारे बीते कुछ समय से ठीक नहीं हैं। उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। क्यों होती हैं अक्षय की फिल्में फ्लॉप एक डायरेक्टर ने बता दिया। बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi ये डायरेक्टर कोई और नहीं अक्षय कुमार के साथ कई फिल्में बना चुके फिल्ममेकर अनीस बजमी (Anees Bazmee) हैं। इन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे अक्षय कुमार के बारे में खुलकर बात की और साथ में इसका कारण भी बताया।
यह भी पढ़ें भाभी मीरा राजपूत का रेड कार्पेट लुक देखते रह गए देवर ईशान खट्टर, 30 सेकंड का वीडियो वायरल
टैलेंटेड एक्टर हैं अक्षय कुमार
अनीस बजमी ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं। हर सितारे के साथ ऐसा होता है। कभी फिल्में चलती हैं कभी नहीं। ऐसा होता है। वो डांस कर सकते हैं, वो कॉमेडी करते हैं, वो एक्शन करते हैं, वो कंप्लीट एक्टर हैं। यह भी पढ़ें ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान इन्हें कर रही हैं डेट, वीडियो देख लोग बोले-इससे तो अच्छा मगर कई बार अक्षय गलत लोगों को चुन लेते हैं, जो उनके टैलेंट का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते। वो उनके टैलेंट के साथ न्याय नहीं कर पाते। अनीस ने कहा कि वो पक्का कारण तो नहीं बता सकते।