पहले तो ये जान लीजिए कि, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने मार्च 2019 में शादी रचाई थी। ये शादी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक थी। इसमें बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के अलावा देश-दुनिया की अन्य मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की थी। आकाश और श्लोका की शादी में कई प्री और पोस्ट वेडिंग बैश हुए, जिनमें सितारों का जमावड़ा लगा देखने को मिला था। बच्चन परिवार भी आकाश के वेडिंग फंक्शन में शामिल हुआ था। इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ उनकी प्यारी राजकुमारी आराध्या बच्चन ने भी अपनी सुंदरता से लोगों का दिल चुराया था।
अब आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो। दरअसल, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की रिसेप्शन पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन समेत बच्चन परिवार ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं। इस दौरान अभिषेक टक्सीडो ड्रेस में बेहद हैंडसम लग रहे थे, जबकि ऐश्वर्या ने सिल्वर कलर की चमचमाती ड्रेस पहनी थी। आराध्या, हमेशा की तरह अपने सिग्नेचर हेयरबैंड के साथ अपनी मां से मैच करते हुए फ्लोर-लेंथ गाउन में एक गुड़िया की तरह लग रही थीं।जहां ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन तस्वीरों के लिए एक छोर से दूसरे छोर तक देख रहे थे, वहीं आराध्या बच्चन अपने माता-पिता के साथ फनी चेहरे बनाती हुई नजर आ रही थीं। हालांकि, इस दौरान सबसे मजेदार बात यह थी कि, छोटी आराध्या ने फोटोशॉट से ऊबकर पैपराज़ी को “बस करो” कहा था। यहां देखें आराध्या का प्यारा वीडियो।
यह भी पढ़ें