शाहरुख खान- सबसे पहले जानते हैं बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान की संपत्ति (Shahrukh Khan Property and assets) के बारे में। एक रिपोर्ट के अनुसार रॉयल लाइफ जीने वाले शाहरुख की कई प्रॉपर्टीज का कोई आंकलन नहीं है। लेकिन आंकड़ों के अनुसार किंग खान के पास 4,440 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी है।
यह भी पढ़ें
इस मामले में आज भी ऋतिक रोशन से पीछे हैं शाहरुख-सलमान और आमिर, आज तक नहीं तोड़ पाए हैं रिकॉर्ड
सलमान खान- बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan Property) का क्रेज भी सर चढ़ कर बोलता है। सलमान खान के दरियादिली के लाखों किस्से हैं। सलमान खान ने लाखों लोगों की मदद की है। रिपोर्ट के अनुसार सलमान के पास 210 मिलियन डॉलर यानी 1 हजार 480 करोड़ के करीब की संपत्ति है। सलमान खान के भारत के अलावा विदेशों में घर है। नोएडा, दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में हाउसिंग प्रोपर्टीज हैं। पनवेल के एक गांव वाजे में अर्पिता फॉर्म हाउस है। मुंबई के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट कीमत 114 करोंड़ से भी ज्यादा है। फिल्मों के अलावा सलमान के पास विज्ञापन और टीवी शोज है जिनसे साल में करीब 250 से 300 करोड़ रुपये की कमाई होती है। सलमान के कार कलेक्शन में मर्सिडीज, रोल्स रॉयस, वेंथले और ऑडी जैसी कई गाड़ियां कुल कीमत 28 करोड़ रुपये बताई जाती है।
आमिर खान के पास पंचगनी (महाराष्ट्र) में करीब 15 करोड़ का बंगला है। उनके पास भारत में कुल 22 मकान है। यूपी के हरदोई में उनका पुश्तैनी घर है साथ ही खेत और बगीचे भी हैं जिनकी कुल कीमत 30 करोड़ के आसपास है। अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में 75 करोड़ का बंगला है। अपना प्रोडक्शन हाउस है। बड़े-बड़े ब्रांड के विज्ञापन है। आमिर के पास BMW 7 सीरिज, रेंज रोवर, बेंटले कांटिनेंटल फ्लाइंग स्पर, रॉल्स रॉयस कूपे. मर्सिडीज बेंज एस600 Guard जैसी लग्जरी कारें हैं। इन कारों की कुल कीमत 21 करोड़ से भी ज्यादा है।