बॉलीवुड

जानिए कौन हैं अमीन सयानी जिसने अमिताभ बच्चन को किया था रिजेक्ट

Radio Personality Ameen Sayani: अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है ये वही शख्स हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन को रिजेक्ट किया था। आईये जानते हैं कौन है ये…

Feb 21, 2024 / 12:09 pm

Priyanka Dagar

अमीन सयानी और अमिताभ बच्चन

Ameen Sayani Passed Away: अमीन सयानी (Ameen Sayani) ने बुधवार को 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आज हम आपको बताते हैं कि ये कौन हैं जिन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रिजेक्ट किया था। आखिर क्या हुआ था ऐसा कि अमीन ने ये बड़ा कदम उठाया…

बता दें, आवाज की दुनिया के जादूगर रहे अमीन सयानी को रेडियो की जान कहा जाता है। ऐसे में 40 से 45 साल पहले बिग बी मुंबई के रेडियो स्टूडियो में ऑडिशन देने गए थे। अमिताभ बच्चन बिना अप्वॉइंटमेंट लिए ही सयानी से मिलने चले गए थे जिस वजह से सयानी ने उनसे मिलने से मना कर दिया और बिना आवाज सुने ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। फिर जब अमीन सयानी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद देखी, तब उन्हें उनकी बेमिसाल आवाज का अंदाजा हुआ और अपनी गल्ती का एहसास हुआ था।
यह भी पढ़ें

दिव्या खोसला- भूषण कुमार के रिश्ते में आई दरार? सोशल मीडिया से मिला ये हिंट

अमीन सयानी को रेडियो को सुनने वाले ‘बिनाका गीतमाला’ (Binaca Geetmala) के अनाउंसर के नाम से जानते हैं जो बड़ी एनर्जी और मेलोडियस अंदाज में ‘बहनों और भाइयो’ कहता था। कहा जाता है कि लोग उनकी आवाज के इतने दीवाने हो गए थे कि लड़कियां उन्हें लव लेटर भेजा करती थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जानिए कौन हैं अमीन सयानी जिसने अमिताभ बच्चन को किया था रिजेक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.