दिशा के साथ कॉजी नजर आए एलेक्जेंडर
दिशा ने अपने इंस्टा पर रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर के साथ कई तस्वीरे शेयर की थी। इनमें दिशा सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, जबकि एलेक्जेंडर उनके कंधे पर अपना सिर रखे हुए हैं। तस्वीरों में दिशा व्हाइट क्रॉप-टॉप में काफी स्टनिंग लग रही हैं, वहीं एलेक्जेंडर लैवेंडर टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
सिर्फ अच्छे दोस्त हैं दिशा और एलेक्जेंडर!
काफी समय से दोनों की डेटिंग की खबरे हैं हालांकि एलेक्जेंडर ने क्लियर किया था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था. “हम 2015 में एक साथ रहते थे। उस समय, दिशा, मैं और कुछ अन्य मॉडल फ्लैटमेट्स थे। हम रियली में जल्दी जुड़ गए। फिटनेस है कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम दोनों पैशनेट हैं और इसने हमें बांध कर रखा है। इसलिए हमने एक साथ जिम जाना शुरू किया साथ में लंच और डिनर किया। घर में एक साथ बहुत समय बिताया। हम करीबी दोस्त बन गए, ”एलेक्जेंडर ने कहा था, “दिशा मेरे लिए परिवार की तरह रही है।”