बॉलीवुड

Coronavirus का प्रकोप देखते हुए WHO के डायरेक्टर ने दीपिका-प्रियंका से की बड़ी अपील

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए WHO ने की रिक्वेस्ट
दीपिका-प्रियंका से WHO ने सेफ हैंड्स चैलेंज लेने को कहा
ग्लोबल स्टार्स वीडियो शेयर कर लोगों में फैलाएंगे जागरुकता

Mar 16, 2020 / 11:53 am

Neha Gupta

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरी दुनिया में हर तरफ देखने को मिल रहा है। लोग डरे हुए हैं, कामकाज पर भी इसका साफ असर पड़ रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में भी इसका खौफ साफ देखने को मिल रहा है। कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है, फिल्म इवेंट्स को भी अभी टाल दिया गया है। विदेशों में भी चल रही शूटिंग को बंद करने की बात कही गई है। इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने चिंता दिखाते हुए ग्लोबल सेलिब्रिटीज़ से कोरोना वायरस को लेकर एक अपील की है।

https://twitter.com/deepikapadukone?ref_src=twsrc%5Etfw

कोविड-19 (Covid 19) के कहर को देखते हुए (WHO) के डायरेक्टर जनरल डाक्टर टेड्रोस एधानोम ने एक जागरुकता कैपेंने चलाने को लेकर एक कदम बढ़ाया है। जिसके तहत उन्होंने कई सेलेब्स को टैग किया है, इनमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी हैं। ट्वीट में लिखा गया है कि कृपया आप लोग ‘सेफ हैंड्स चैलेंज’ लें और अपना वीडियो शेयर करें। इसी के साथ तीन और लोगों को इस चैलेंज में शामिल होने को कहे। सब मिलकर इस वायरस Covid-19 से निपट सकते हैं।

https://twitter.com/hashtag/Covid19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि इससे पहले WHO द्वारा कोरोना वायरस (Coronavirus) को महामारी घोषित किया जा चुका है। साल 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया गया था। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में अब तक दो मौत भी हो चुकी हैं, लोगों को सभी मुमकिन उपाय लेने को कहे जा रहे हैं। वहीं देश के कई हिस्सों में थिएटर्स को बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के कारण अलग-अलग क्षेत्रों में भारी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Coronavirus का प्रकोप देखते हुए WHO के डायरेक्टर ने दीपिका-प्रियंका से की बड़ी अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.